Giridih News: बीडीओ ने की मनरेगा योजनाओं की जांच, दिये कई निर्देश
Giridih News: बीडीओ निशात अंजुम ने गुरुवार को उदयपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में मनरेगा योजनाओं की जांच की. इस क्रम में बीडीओ ने दीदी बाड़ी योजना, सिंचाई कूप, बिरसा मुंडा आम बागवानी समेत अन्य योजनाओं की जांच की.
इस क्रम में बीडीओ ने महेशमुंडी गांव में दीदी बाड़ी योजना में सब्जी लगा पाया. बीडीओ ने लाभुकों को दीदी-बाड़ी योजना की विस्तृत जानकारी दी और पपीता व नींबू का पौधा लगाने का निर्देश दिया. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दीदी बाड़ी योजना का संचालन किया जा रहा है. इसके उपरांत उन्होंने बेलडीह व हरिपाल डीह में बिरसा मुंडा आम बागवानी और सिंचाई कूप निर्माण का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुछ त्रुटियां मिलीं. उन्हें बीडीओ ने त्वरित सुधार करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ मनीषा टुडू, जेई प्रवीण कुमार, रोजगार सेवक हेमन मुर्मू, उप मुखिया त्रिपुरारी प्रसाद वर्मा समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है