Giridih News: बीडीओ ने की योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा

Giridih News: धनवार प्रखंड के मीटिंग हॉल में बुधवार को बीडीओ देंवेंद्र कुमार दास ने कर्मियों संग बैठक कर योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15 वीं वित्त, मनरेगा आदि की संचालित योजना, लंबित योजना व नई योजना की समीक्षा कर अघतन स्थिति की जानकारी लिया तथा योजना स्विक्रिय व पूर्ण करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:18 PM

बीडीओ ने पंचायत स्तरीय सभी कर्मी को अपने-अपने पंचायत में प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया तथा पंचायत में बैठकर लंबित व चल रही योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. व्यक्ति विशेष से सबंधित योजनाओं को पंचायतो में ही बैठकर स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया ताकि आम ग्रामीण को प्रखंड का चक्कर न लगाना पड़े. चल रही योजनाओं का गांव- गांव पहुंच कर सत्यापन करने का भी निर्देश दिया. फसल कटनी का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीआरओ प्रदीप कुमार, बीपीओ अजीत कुमार, सुरेंद्र वर्णवाल, एई निखिल मंडल, जेई रवी कुमार, पंचायत सचिव राजकुमार रजवार, राजकुमार यादव, सन्तोष कुमार, केदार बैठा, पुजा कुमारी, सरजू राय, रामचन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version