Giridih News: रिवॉल्वर दिखाकर बाइक व मोबाइल की लूट
Giridih News: घटना के बाद बिरनी पुलिस अपराधियों को धर दबोचने को लेकर कार्रवाई करने में लगी हुई है. घटना के संबंध में बिरनी थानांतर्गत रूपायडीह के संतोष पंडित ने बताया कि उसके ही गांव के वासुदेव पंडित के पुत्र ने बिरनी थाना मोड़ बिराजपुर में तीन-चार दिन पहले कपड़े की नयी दुकान खोली है.
बिरनी थानांतर्गत रिवॉल्वर दिखाकर बाइक व मोबाइल लूट लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते रविवार शाम 6:30 बजे की है. घटना के बाद बिरनी पुलिस अपराधियों को धर दबोचने को लेकर कार्रवाई करने में लगी हुई है. घटना के संबंध में बिरनी थानांतर्गत रूपायडीह के संतोष पंडित ने बताया कि उसके ही गांव के वासुदेव पंडित के पुत्र ने बिरनी थाना मोड़ बिराजपुर में तीन-चार दिन पहले कपड़े की नयी दुकान खोली है. बीते रविवार शाम को दुकान बंद कर लाल रंग की अपनी बाइक से रूपायडीह घर जा रहा था. इसी बीच रूपायडीह बृंदा जाने वाले रास्ता राजदौर के पास से पांच युवक दो बाइकों पर सवार थे. इनमें तीन लोग नकाबपोश थे, जबकि दो का मुंह खुला था. सभी लोगों ने उसकी बाइक को रोककर रिवॉल्वर दिखाकर बाइक व मोबाइल लूट ली. साथ ही मारपीट कर चलता बना. घटना के बाद पीड़ित ने भागकर अपने गांव पहुंचा और लोगों को जानकारी दी. ग्रामीण जब तक घटनास्थल तक पहुंचते तब तक सभी अपराधी फरार हो गये थे. घटना की सूचना पीड़ित ने देर रात ही बिरनी पुलिस को दे दी है. बिरनी के एसआई लालचंद महतो ने आवेदन की पुष्टि की है. आवेदन के आधार पर घटना का उद्भेदन करने में जुटे हैं. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है