Giridih News: घर के पिलर से टकरायी बाइक, एक की मौत, दो घायल
Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के मढ़ला पोखरिया रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना सोमवार की देर रात 11 बजे की बतायी जा रही है. मृतक युवक बगोदर थाना क्षेत्र के तारानारी गांव के राहुल कुमार (20) पिता हेमलाल महतो है.
बताया जाता है कि मृतक अपनी बाइक से बेको में दोस्त के यहां से छठियारी कार्यक्रम से लौट कर जीटी रोड मढ़ला मोड़ से अपने घर तारानारी जा रहा था. इस दौरान मढ़ला बस्ती में विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टकराने के बाद एक एक पिलर से जा टकराया. इस घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गये. बताया जाता है कि एक बाइक पर धनंजय कुमार व राहुल कुमार दो युवक सवार थे. हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे. उनमें एक युवक का पैर टूट गया. घटना के बाद मौके पर लोग जुटे. घायलों को स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया जा गया. किसी ने नहीं पहना था हेलमेट बताया जाता है कि दोनों बाइक में सवार किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. दूसरा घायल बाइक सवार इसरी का रहने वाला बताया जाता है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक युवक पढ़ाई करता था. वहीं मृतक का पिता प्रवासी मजदूर है जो कि विदेश में रहता है. इधर घटना की सूचना बगोदर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह को मिलते ही मंगलवार को मृतक युवक का घर पहुंचा. वहीं इस दुख की घड़ी में परिजनों को हिम्मत दिया है. मौके पर पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, कुमोद यादव, भोला महतो, मुखिया प्रदीप महतो परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है