घटना के बाबत बताया जाता है कि ललन साव बगोदर से घर निर्माण के काम में मजदूरी का काम खत्म कर बाइक से घर जा रहा था. तभी हेसला कब्रिस्तान के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जाता है कि घटना के बाद आधे घंटे तक उसी तरह वह सड़क पर पड़ा रहा. कुछ देर बाद वाहन चालकों ने स्थानीय लाइन होटल संचालकों को इसकी जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बगोदर पुलिस को दी और इलाज के लिए बगोदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी. इधर जेएलकेएम नेता प्रेमचंद साहू ने बताया कि मृतक युवक का सड़क दुर्घटना में पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.
सड़क पर बहुत देर तक पड़े रहने और शरीर से अधिक खून निकलने से उसकी मौत हो गयी. मृतक मजदूरी का कार्य करता था जो नित दिन बगोदर मजदूरी के लिए आता था और देर शाम घर जाता था. बता दें कि मृतक बेहद गरीब परिवार से आता था. मृतक अपने पीछे पत्नी, बच्चा समेत भरा पुरा परिवार छोड़ गया. घटना के बाद बगोदर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इधर घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक का अंतिम संस्कार गांव के स्थानीय नदी में किया गया. बताते चलें कि बगोदर जीटी रोड में इन दिनों लगातार सड़क दुर्घटना की घटना हो रही है. बीते दस दिसंबर को बगोदर पुरानी जीटी रोड के कांदुटोला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बगोदर थाना क्षेत्र के तारानारी के किशोर साव नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है