घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनवार थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी जयदेव ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र मिथुन शर्मा खोरीमहुआ चौक पर कुछ घरेलू सामग्री लेकर अपने बाईक जेएच 11 ए ई 4561 से वापस घर जा रहे थे. ख़ोरीमहुआ चौक से महज 100 मीटर आगे बढ़ा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक के पीछे से धनवार से माल लेकर तिसरी के लिए जा रहे टाटा मैजिक जेएच 10 सी डब्ल्यू 7235 द्वारा ट्रक को ओवर टेक करने के दौरान सामने से आ रहे बाइक को अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार का घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था जो सूरत में रहकर गुजर बसर करता था. जो पिछले एक सप्ताह पूर्व ही अपना घर विशुनपुर आया था. बताया कि मृतक के पत्नी सहित दो पुत्री भी है. लोगों की माने तो अगर युवक हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी. वहीं घटना की खबर सुन धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गई है. जबकी घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए खोरीमहुआ राजधनवार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. खबर लिखे जाने तक पुलिस जाम हटाने में जुटी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है