बुधवार की रात जब वह अपना काम खत्म करके घर के लिए निकला रहा, तो उसकी बाइक संख्या जेएच 11टी 4883 गायब मिली. इसके बाद वह सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, तो दो युवक उनके दोपहर तीन बजे बाइक ले जाते दिखे. भुक्तभोगी ने पचंबा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. पुलिस अपने स्तर से काम कर रही है. जल्द ही बाइक जब्त कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है