Giridih News: बोड़ो से बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज

Giridih News: पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो स्थित नव अल्ट्रासाउंड के बाहर खड़ी एक बाइक गुरुवार को चोरी हो गया. भुक्तभोगी बिरनी थाना क्षेत्र के द्वारपहरी धीरज यादव ने बताया कि वह नव अल्ट्रासाउंड में काम करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 11:22 PM
an image

बुधवार की रात जब वह अपना काम खत्म करके घर के लिए निकला रहा, तो उसकी बाइक संख्या जेएच 11टी 4883 गायब मिली. इसके बाद वह सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, तो दो युवक उनके दोपहर तीन बजे बाइक ले जाते दिखे. भुक्तभोगी ने पचंबा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. पुलिस अपने स्तर से काम कर रही है. जल्द ही बाइक जब्त कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version