Giridih News: लोकसभा चुनाव से 1,70,485 वोट कम मिले भाजपा को, गांडेय में लगातार नुकसान
Giridih News: लेकिन छह माह बाद हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस क्षेत्र में 6,21,172 वोट ही हासिल हो सका. यानि 1,70,485 वोट का भाजपा को इस चुनाव में नुकसान हुआ. बता दें कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिडीह जिला के चार विधानसभा सीट धनवार, बगोदर, जमुआ और गांडेय है.
मई में हुए लोकसभा चुनाव में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा सीटों पर भाजपा ने बढ़त हासिल करते हुए कुल 7,91,657 मत हासिल किया था. लेकिन छह माह बाद हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस क्षेत्र में 6,21,172 वोट ही हासिल हो सका. यानि 1,70,485 वोट का भाजपा को इस चुनाव में नुकसान हुआ. बता दें कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिडीह जिला के चार विधानसभा सीट धनवार, बगोदर, जमुआ और गांडेय है. जबकि कोडरमा जिला के अधीन कोडरमा और बरकट्टा दो विधानसभा सीटें आती है. इन सभी छह विधानसभा सीटों पर भाजपा का चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है.
कोडरमा जिला में भाजपा के वोटों में आई अप्रत्याशित कमी
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में स्थित कोडरमा जिला के दो विधानसभा सीटों पर भाजपा के वोटों में अप्रत्याशित कमी आयी है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को इन दोनों सीटों पर कुल 3,12,000 वोट हासिल हुआ था. जबकि विधानसभा चुनाव में मात्र 1,68,965 वोट ही हासिल हो सका. हालांकि इन दोनों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों की विधानसभा चुनाव में भी जीत हुई है. इन दोनों सीटों पर भाजपा को 1,43,035 वोट का नुकसान हुआ है.गांडेय में विधानसभा चुनावों में दूसरी बार भी नुकसान
कोडरमा लोकसभा चुनाव में गांडेय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 1,06,702 वोट हासिल हुआ था और उसी दौरान हुए गांडेय विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 82,678 वोट हासिल हुआ और यहां भाजपा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा की हार हो गयी. जबकि इस सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने जीत दर्ज कराया. इसी सीट पर इस बार हुए विधानसभा चुनाव में कल्पना सोरेन ने दुबारा जीत दर्ज कराया है. इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी मुनिया देवी को उप चुनाव में प्राप्त वोट से ज्यादा मत तो हासिल हुआ, परंतु 1,01,561 वोट हासिल करने के बाद भी वह हार गयी.
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले छह विधानसभा सीटों में से गांडेय छोड़कर सभी पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज करायी है. लेकिन कोडरमा लोकसभा चुनाव और इस बार के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन करें तो भाजपा ने सभी सीटों पर कम वोट हासिल किया है. धनवार में बाबूलाल मरांडी 1,05,623 वोट प्राप्त कर जेएमएम के निजामुद्दीन अंसारी को 35,068 मतों के अंतर से पराजित किया है. जबकि बगोदर विधानसभा सीट पर भाजपा के नागेंद्र महतो ने 1,27,501, जमुआ विधानसभा सीट पर भाजपा के मंजु कुमारी 1,17,532, भरकट्टा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव 82,231 और कोडरमा में भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव 86,734 मत हासिल कर अपनी जीत दर्ज करायी है.विधानसभावार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्राप्त वोट
विधानसभा – लोकसभा चुनाव, 2024 – विधानसभा चुनाव, 2024धनवार – 1,17,425 – 1,05,623बगोदर – 1,35,480 – 1,27,501
गांडेय – 1,06,702 – 1,01,561
जमुआ – 1,15,578 – 1,17,532कोडरमा – 1,59,250 – 86,734बरकट्टा – 1,52,750 – 82,231I
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है