झामुमो के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरने के लिए भाजपा ने पांच-पांच मुख्यमंत्रियों को उतारा है. हेमंत सोरेन के पांव को हिलाने के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लेकर असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को उतारा जा रहा है. लेकिन हेमंत सोरेन का पांव अंगद की तरह जमा हुआ है जो 25 मुख्यमंत्रियों को लाने के बाद भी नहीं हिलेगा. कहा कि हेमंत सोरेन के पांव को हिलाने के पहले झारखंडी चेतना को हिलाना होगा. श्री सोनू गिरिडीह में आयोजित झारखंड युवा मोर्चा का गिरिडीह विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. यह सम्मेलन उत्सव उपवन में आयोजित की गई थी जिसमें गिरिडीह नगर, गिरिडीह मुफस्सिल और पीरटांड़ प्रखंड के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए. इस कार्यशाला में विधायक श्री सोनू ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बाहरी-भीतरी का भी सहारा लिया.
2024-29 झारखंडियों के हाथ में होगा
विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि भाजपा खुद मंथन करे कि झारखंडियों के बड़े हिस्से को किस तरह दूसरे लोगों ने लूटा है. अब झारखंड के लोगों को तय करना होगा कि 2024 से 2029 में झारखंड झारखंडियों के लिए रहेगा या बिहारियों के हाथों में रहेगा. यह देखना आपका काम है. उन्होंने कहा कि पूर्व में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी झारखंडियों के नेतृत्व को हड़पने का काम किया गया है. छत्तीसगढ़ी मुख्यमंत्री को झारखंड का नेतृत्व सौंपा गया. लेकिन अब आप सजग हैं तो 2024-29 फिर झारखंडियों के हाथ में होगा. कहा कि भाजपा की कुत्सित प्रयास कभी सफल नहीं होगी.
पांच माह तक निर्दोष मुख्यमंत्री को जेल में रखा
श्री सोनू ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेहतर काम कर अपनी लोकप्रियता हासिल की लेकिन इस लोकप्रिय मुख्यमंत्री को भी भाजपा के लोगों ने एक साजिश के तहत पांच माह तक जेल में रखने का काम किया. हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के खिलाफ जमीन घोटाले से संबंधित पर्याप्त साक्ष्य नहीं है. कहा कि दलाल किस्म के लोग इस तरह की हरकत करते हैं लेकिन अब आपकी सजगता से इनके हर मंसूबे को नाकाम किया जायेगा.लोस चुनाव में छह इंच छोटा किया, विधानसभा में आधा कर देंगे
लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने हेमंत सोरेन को घेरने की पूरी कोशिश की लेकिन झारखंडी जनता ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को हमलोगों ने छह इंच छोटा किया है. विधानसभा में आधा कर देंगे. कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले भाजपा के नेता यहां के लोगों को झांसा में लेने आ रहे हैं. लोगों को हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लड़ाने आ रहे हैं. इनसे बचकर रहना है. हम झारखंडी है, हमारी जाति झारखंडी है, हमारा धर्म झारखंडी है. हमें कोई अलग नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड आने के बाद गृह मंत्री घुसपैठियों की बात करते हैं. बांग्लादेश की तरफ से घुसपैठ होने की बात कहते हैं. जबकि झारखंड की सीमा बांग्लादेश से लगती ही नही है. पश्चिम बंगाल की सीमा बांग्लादेश से सटी हुई है. यदि घुसपैठ हो रहा है तो इसके लिए दोषी केंद्रीय गृह मंत्रालय है.चुनावी शंखनाद कर कार्यकर्ताओं में भरा गया जोश
सम्मेलन के माध्यम से झामुमो ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. इसको लेकर तमाम युवा कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया गया. कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए मुस्तैद रहने की बात कही गई. कहा गया कि हेमंत सोरेन की सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित कर रखी है. इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. वहीं गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण व जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरी है. कुछ बड़ी योजनाएं जल्द धरातल पर उतरेगी. कार्यकर्ताओं से कहा गया कि इन तमाम योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचायें. कार्यकर्ताओं को झारखंडी परंपरा को कायम रखने की बात कही गई. बताया गया कि आदिवासी-मूलवासी ने कभी भी बाहरी अस्तित्व के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं किया. अत्याचार के खिलाफ हमेशा आंदोलन किया गया. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग युवाओं को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि भाजपा हमेशा भेदभाव फैलाने का काम करती है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने हेमंत सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि हर वर्ग व समाज के हित में राज्य सरकार योजना क्रियान्वित कर रखी है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है.
ये थे मौजूद
झायुमो द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल ने की जबकि संचालन सचिव कौलेश्वर सोरेन कर रहे थे. मौके पर इनके अलावे झामुमो जिला सचिव महालाल सोरेन, कारी बरकत अली, अखिलेश महतो उर्फ राजू, मेहताब मिर्जा, फरदीन अहमद, नीलकंठ महतो, ताज हुसैन, सुनील कुमार दास, राजू तुरी, पप्पू दास, नरेश यादव, विक्की राणा, सनी राइन, मुख्तार अंसारी, अभय सिंह, अशोक हेंब्रम, राजू अंसारी,प्रकाश यादव, रोहित राय, तबारक मिर्जा, विकास तिवारी, आशिकी सोरेन, सुशांत सोरेन, अकील अख्तर,बाबूराम सोरेन, हीरालाल टुडू, श्याम, सुनील सिंह, मेघलाल दास, बबलू दास, परमेश्वर मुर्मू, श्यामलाल सोरेन, संजय राणा, टूना सिंह, करण कुमार शर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है