Giridih News: आदिवासियों को उनके हक से मरहूम कर रही भाजपा : राजकुमार
Giridih News: पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा महाठग पार्टी है. भाजपा केवल अमीरों के लिए ही पार्टी बनी है. भाजपा नहीं चाहती है कि झारखंड के आदिवासी का भला हो, यही वजह है कि आज भी झारखंड के आदिवासी भाइयों को उनके हक और अधिकार से मरहूम रखा गया है.
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा महाठग पार्टी है. भाजपा केवल अमीरों के लिए ही पार्टी बनी है. भाजपा नहीं चाहती है कि झारखंड के आदिवासी का भला हो, यही वजह है कि आज भी झारखंड के आदिवासी भाइयों को उनके हक और अधिकार से मरहूम रखा गया है. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आदिवासी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित आदिवासी अधिकार सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. कहा कि जबसे हेमन्त सोरेन की सरकार बनी है तब से जब गरीबों और आदिवासियों के लिए खासकर झारखंडियों के लिए काम होने लगे हैं और यहां के मा बहनों के लिए कई योजना चलने लगी है तो भाजपा बौखला गई है और हेमन्त सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने लगी है. लेकिन झारखंड की जनता झूठी भाजपा को पहचान चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की सांसद अन्नपूर्णा देवी और धनवार विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाबूलाल मरांडी ने क्षेत्र की जनता को छलने का काम किया है. ये दोनों क्षेत्र में कोई विकास के कार्य नहीं किया है और बस झूठ बोल कर वोट लिया. दोनों सांसद और विधायक ने तिसरी में कहा था कि जीतने के बाद तिसरी में धिबरा को चालू कर दिया जायेगा लेकिन आजतक यह नहीं हो पाया फलस्वरूप तिसरी गांवा प्रखंड से भारी संख्या में लोग पलायन करने के लिए विवश हो गए. सम्मेलन की अध्यक्षता रामजीत मुर्मू व संचालन जागो मरांडी ने किया. मौके पर भोला साव, जयनारायण यादव, मंटू शर्मा, दिनेश यादव, निर्मल यादव, राजकुमार यादव, लालो राय, विकास दास, मो युसुफ, मो गुलाम, राजू शर्मा, धोबी रविदास, बालेश्वर यादव आदि कार्यकर्ताओं समेत भारी संख्या में आदिवासी समाज के महिला पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है