जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में धांधली व पेपर लीक के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरुवार की शाम को जेपी चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी कर रहे थे. इससे पहले झंडा मैदान में भाजपा और भाजयुमो के नेता व कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. यहां से जुलूस के शक्ल में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी जेपी चौक पहुंचें और यहां पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के साथ जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया. युवाओं को ना तो नौकरी मिली और ना ही बेरोजगारी भत्ता मिल पाया है. इस सरकार के कारण युवा पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में धांधली की गई है. यह सरकार आम परीक्षार्थियों के बारे में नहीं सोचती है. कहा कि परीक्षा में कई परीक्षार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि भाजयुमो के इस आंदोलन के माध्यम से उक्त परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई है. इस मौके पर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हावी है. युवा अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं. इस सरकार के खिलाफ युवाओं में भारी आक्रोश है. कहा कि वादे को पूरा करने में हेमंत सरकार विफल रही है. मौके पर इनके अलावे भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी, भाजपा जिला मंत्री रंजीत राय, शालिनी बैसखियार, अमित कुमार, विक्की गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है