निखिल झुनझुनवाला ने बताया कि वह ऐसे बच्चों की सहायता के लिए मारवाड़ी युवा मंच हमेशा तत्पर रहेगी. इसके साथ ही जलसा रांची के निर्देशानुसार माननीय जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष गिरिडीह के मार्गदर्शन से विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को विभिन्न कार्यों के लिए मार्गदर्शन दिया गया एवं प्रेरित किया गया कि वह आगे चलकर अपना भविष्य किस प्रकार उज्जवल कर सकते है. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह के सचिव अंकित सरावगी, कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, सुमित बगड़िया, रवि कायल, अमर अग्रवाल, सुमित श्रीवास्तव, अभिषेक छपरिया, विकास शर्मा, शंकर लाडिया भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है