Giridih News: प्रखंड कार्यालय की बदहाली देख भड़के प्रखंड प्रमुख

Giridih News: निरीक्षण के दौरान सबसे पहले प्रखंड कार्यालय भवन के दोनों तरफ के दीवारो में उगे पेड़ ,कार्यालय भवन के छत में मकड़े का बिछा जाल,प्रखंड कार्यालय में बना शौचालय, एसएफसी गोदाम,छात्र छत्राओ को दी जाने वाली साइकिल आदि का निरीक्षण किया. कई जगह गंदगी और अव्यवस्था देखकर प्रमुख भड़क गए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:46 PM
an image

धनवार प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले प्रखंड कार्यालय भवन के दोनों तरफ के दीवारो में उगे पेड़ ,कार्यालय भवन के छत में मकड़े का बिछा जाल,प्रखंड कार्यालय में बना शौचालय, एसएफसी गोदाम,छात्र छत्राओ को दी जाने वाली साइकिल आदि का निरीक्षण किया. कई जगह गंदगी और अव्यवस्था देखकर प्रमुख भड़क गए. कहा कि पूरे प्रखंड कार्यालय में समस्याओं का अंबार लगा है. दीवारों में पेड़ उग गए है जिससे बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने की संभावनाएं बनी हुई है. शौचालय में गंदगी व बदबू आ रही है. कार्यालय के छत में मकड़े का जाल बिछा है. कहा कि गांव के गोहाल से भी बदतर स्थिति प्रखंड कार्यालय की हो गई है. एक तरफ स्वच्छता को लेकर सरकार कटिबद्ध है, वही यहां के सीओ- बीडीओ को साफ सफाई से कुछ लेना देना नही है. कहा कि जब स्वच्छता पखवारा आता है, सिर्फ झाड़ू पकड लेने से स्वच्छता नही होती, बल्कि इसके लिए जागरूक होकर इसे दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है. कहा कि आगामी दो अक्टूबर के पहले यहां स्वच्छता और व्यवस्था ठीक नही हुआ तो तीन अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय के सामने खुट्टा गाड़ने का काम करेंगे. उन्होंने सीओ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. मौके पर प्रकाश मंडल,सुशील कुमार राय,निरंजन तिवारी, बीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version