Giridih News: लापता नाबालिग का शव देवघर जिले में मिला, 27 जनवरी को हुई थी गांव से लापता
Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के के एक गांव से लापता नाबालिग का शव मिलने से लोग स्तब्ध हैं. उसका शव देवघर जिला अंतर्गत कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया गांव के पास नैयाडीह स्थित झाड़ी से बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय नाबालिग 27 जनवरी को घर से निकलने के बाद लापता हो गयी. खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर 28 जनवरी को किशोरी की चाची ने देवरी थाना में गुमशुदगी की शिकायत की. इसके बाद चित्तोलोढ़िया के नैयाडीह में तीन फरवरी को लड़की शव मिला. उसकी पहचान देवरी के पूर्वी क्षेत्र से लापता नाबालिग के रूप में होने सनसनी फैल गयी.
इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, गावां अंचल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, देवरी के सब इंस्पेक्टर रिशु कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने बुधवार को किशोरी के गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ की.इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि नाबालिग के लापता होने के बाद शव मिलने की घटना की जांच के लिए इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. टीम में देवरी , होरीडीह व जमुआ थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, धर्मेंद्र अग्रवाल, मणिकांत कुमार व नवडीहा के ओपी प्रभारी तथा देवरी के सब इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है. टीम जांच कर रही है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
चाचा चाची के साथ रहती थी नाबालिग
मृतका नाबालिग के माता पिता का देहांत हो चुका है. पांच वर्ष पूर्व मां व तीन वर्ष पूर्व पिता की मौत हो गयी थी. चार भाई बहन में वह सबसे छोटी थी. माता पिता की मौत के बाद मृतका व उसके दो भाई चाचा चाची के साथ रहते थे. एक बहन का विवाह हो चुका है.
कई लोगो से पूछताछ: नाबालिग का शव मिलने के मामले में पुलिस की टीम द्वारा कई लोगों से पूछताछ की गयी है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में जांच में जुटी पुलिस की टीम दो बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. टीम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है