Giridih News: डोभा से मिला 8 वर्षीय किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस

Giridih News: बताया जाता है कि पचंबा थाना क्षेत्र के खावा पंचायत के रानीडीह निवासी रामअवतार दास का 8 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार सुबह के करीब 7 बजे अपने घर से किसी को बिना बताये निकला हुआ था. लेकिन काफी घंटे बीत जाने के बाद भी वह वापस घर नहीं लौटा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:19 PM
an image

पचंबा थाना क्षेत्र के खावा पंचायत अंतर्गत रानीडीह में शोमवार की दोपहर एक 8 वर्षीय बच्चे का शव डोभा से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि पचंबा थाना क्षेत्र के खावा पंचायत के रानीडीह निवासी रामअवतार दास का 8 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार सुबह के करीब 7 बजे अपने घर से किसी को बिना बताये निकला हुआ था. लेकिन काफी घंटे बीत जाने के बाद भी वह वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद उनके परिजन उसे इधर उधर ढूंढने लगे, लेकिन काफ़ी देर तक ढूंढने पर भी वह नहीं मिला. दोपहर क़रीब एक बजे जब उसके चाचा घर के बगल एक खेत में ढूंढने के लिए गये तो उन्होंने देखा कि वहीं खेत में स्थित एक डोभा में बच्चे का चप्पल ऊपर पानी में तैर रहा था. इसके बाद उन्होंने हो हल्ला करना शुरू कर दिया. हल्ला सुन बच्चे के परिजन व गांव के लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना पचंबा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और गांव के लोगों के ही मदद दे उस डोभा में ढूंढने को कहा. इसके बाद डोभा में उतरे लोगों ने नीचे जाकर देखा तो वह उसी में डूबा हुआ था.

इसके बाद आनन फ़ानन में उसे इलाज के लिए जीवन धारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा दर्ज कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर इस बाबत पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि बच्चे का नहाने के दौरान मृत्यु हुआ है या कोई और कारण है. पुलिस उसकी जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version