Giridih News: अधिकारियों की पहल से लुप्पी पथ से हटाया गया ब्रेकर
Giridih News: बेंगाबाद-लुप्पी निर्माणाधीन पथ पर आवश्यकता से अधिक स्पीड ब्रेकर लगा देने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी को बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने गंभीरता से लिया है. बीडीओ ने तत्काल आरइओ विभाग के कनीय अभियंता को कार्यालय में तलब किया और सड़क का निरीक्षण किया.
निरीक्षण में जनता से मिली शिकायत सही पाये जाने पर बीडीओ ने कनीय अभियंता को अनावश्यक स्पीड ब्रेकर को हटाने का निर्देश दिया. मंगलवार से स्पीड ब्रेकर को हटाने का काम शुरू हो गया. जेसीबी मशीन लगाकर ब्रेकरों को हटाया गया. बीडीओ की गंभीरता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों ने एक सप्ताह पूर्व बीडीओ को आवेदन देकर सड़क में स्पीड ब्रेकर से हो रही दुर्घटना से अवगत कराते हुए जांच की मांग की थी. ग्रामीणों ने बीडीओ से सड़क निर्माण की गुणवत्ता से भी अवगत कराया. बताया कि पीसीसी की ढलाई के बाद नियमित अंतराल में पानी नहीं डाला जा रहा है, जिससे उड़ रही धूल सड़क किनारे के घरों में घुस रही है. वहीं राहगीरों को परेशानी हो रही है. बीडीओ ने संवेदक के कर्मियों को पानी डालने की हिदायत की है. कहा है कार्य की गुणवत्ता पर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है