Giridih News: जमुनिया नदी के बेड़वा घाट पर बनेगा पुल, विधायक ने किया भूमिपूजन

Giridih News: प्रखंड के अलगडीहा पंचायत में बहु प्रतिक्षित पुल निर्माण का रविवार को विधायक नागेंद्र महतो ने भूमि पूजन किया. बता दें कि उक्त पुल अलगडीहा पंचायत के मोदीडीह के जमुनिया नदी में बेडवा घाट पर बनेगा जिसकी लागत करीब तीन करोड़ 15 लाख है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:57 PM
an image

भूमि पूजन को लेकर जमुनिया नदी ग्रामीण गाजे बाजे के साथ पहुंचे और विधायक नागेंद्र महतो को बुके और माला पहना कर स्वागत किया. भूमि पूजन के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री महतो ने कहा कि जमुनिया नदी के बेड़वा घाट पर पुल बन जाने से अलगडीहा और तिरला दो पंचायत को जोड़ेगी. साथ ही लोगों को आने जाने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि पुल का कार्य के बाद रोड बनाने का भी प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुल बनने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा. प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में ग्रामीणों को सहूलियत होगी. विधायक श्री महतो ने संवेदक को पुल निर्माण का काम गुणवत्तापूर्ण करने की बात कही. मौके पर जिप सदस्य रीता प्रसाद, जितेंद्र सिंह, माथुर प्रसाद, वीरेंद्र मंडल, जीबलाल महतो,कार्तिक मंडल, गिरधारी महतो, बसंत मंडल, प्रयाग मंडल, काली मंडल, गंगाधाम मंडल, बिरेंद्र मंडल, मंटू मंडल, अरुण मंडल, प्रकाश मंडल, किशोर मंडल, गाजो महतो, राजू मंडल, जमुना मंडल, बसंत मंडल, नंदलाल मंडल समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version