Giridih News: बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, मौत
Giridih News: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मामला सरिया-बगोदर रोड में गुरुवार की शाम लगभग 5:30 बजे की है. हादसे में बगोदरडीह निवासी 50 वर्षीय मुमताज अंसारी व उसकी पत्नी 45 वर्षीय मुतीजन खातून (45) की मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं, मौका देखकर बस चालक वाहन लेकर भाग गया. घटनास्थल से लगभग छह किलोमीटर दूर रेलवे फाटक पार कर नावाडीह (सरिया) के समीप बस खड़ी कर चालक व खलासी फरार हो गये. सूचना मिलने पर परिवार के लोग तथा सरिया पुलिस पहुंची. परिजनों ने बताया कि मुमताज अंसारी गुरुवार को अपनी पत्नी मुतीजन के साथ अपने ससुराल देवराडीह लगभग चार बजे शाम पहुंचा था. कुछ देर रहने के बाद वे दोनों वापस अपने घर बगोदरडीह अपनी बाइक से लौट रहे थे. बाइक में पेट्रोल लेने के लिए सरिया-बगोदर रोड में पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ा था. अचानक पीछे से आ रही बस ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों मानें तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि दंपती बाइक समेत लगभग 10 फीट ऊपर उछल गये और गिरने के साथ ही दोनों की मौत हो गयी. घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में में कैद हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सरिया पुलिस पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. पुलिस ने बाइक व बस को जब्त कर लिया है. मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है