Giridih News: अंचल कार्यालय में लगा शिविर, आयो हुए 32 आवेदनों के निष्पादन में जुटे अधिकारी

Giridih News: बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी की पहल पर अंचल विभाग की ओर से शिविर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मंगलवार को अंचल विभाग के परिसर में आयोजित शिविर में 32 आवेदन आये. प्रमुख की उपस्थिति में अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने आवेदनों की जांच-पड़ताल कर कर्मचारियों से सूचीबद्ध कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:20 PM

वहीं अंचल अधिकारी ने संबंधित हल्का कर्मचारी को उक्त आवेदनों की त्वरित गति से निष्पादन का निर्देश दिया. बताया कि जो आवेदन आसानी से निष्पादित हो सकते हैं उसमें तेजी लायें, जबकि जिन आवेदनों में दस्तावेजों का अभाव है उसके आवेदकों को इसकी जानकारी देकर उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक पहल करें. अंचल अधिकारी ने कहा हर हाल में जनता के आवेदनों का निष्पादन में दिलचस्पी दिखायें. बताया जाता है कि बेंगाबाद के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने जमीन ऑनलाइन नहीं होने, रसीद नहीं कटने, म्यूटेशन में विलंब की शिकायत प्रमुख मीना देवी के पास की थी. जनता के आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं होने की शिकायत प्रमुख ने विभागीय सचिव के पास रांची में की. रांची से शिविर लगाने का निर्देश मिलने के बाद अब प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को अंचल विभाग की ओर से शिविर लगाकर आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा. इधर बडकीटांड़ पंचायत के बांसोकुरहा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मात्र दो किसानों का ही जमीन ऑनलाइन इंट्री हुई है. जबकि अन्य ग्रामीणों की जमीन अबतक ऑनलाइन नहीं हो पायी है. इस स्थिति में ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं हो पा रही है. इससे रैयतों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है. मौके पर अंचल अधिकारी ने उक्त गांव से आये सभी आवेदनों की ऑनलाईन कराने का भरोसा दिया. अंचल निरीक्षक सुरेंद्र यादव, राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार दास, विजय मुर्मू, सुनील यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version