बताया जाता है कि कार सवार सभी धनबाद से अपने घर हजारीबाग के इचाक स्थित कुरहा लौट रहे थे. इसी क्रम में कर रांगामाटी के समीप जीटी रोड पर पहले से खड़े एक ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में कार चालक कुरहा निवासी योगेंद्र शर्मा (35) पिता स्व दसाई ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी. कार में सवार सिकंदर कुमार मेहता, सिंकू कुमार, गणेश कुमार और श्रवण कुमार घायल हो गये. डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल सिकंदर कुमार मेहता, सिंकू कुमार और गणेश कुमार को धनबाद रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है