Giridih News: खड़े ट्रक से टकरायी कार, चालक की मौत, चार घायल

Giridih News: निमियाघाट थानांतर्गत रांगामाटी गांव के समीप जीटी रोड पर सोमवार को सड़क पर खड़े ट्रक से एक तेज रफ्तार कार टकरा गयी. कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को एनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:21 AM
an image

बताया जाता है कि कार सवार सभी धनबाद से अपने घर हजारीबाग के इचाक स्थित कुरहा लौट रहे थे. इसी क्रम में कर रांगामाटी के समीप जीटी रोड पर पहले से खड़े एक ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में कार चालक कुरहा निवासी योगेंद्र शर्मा (35) पिता स्व दसाई ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी. कार में सवार सिकंदर कुमार मेहता, सिंकू कुमार, गणेश कुमार और श्रवण कुमार घायल हो गये. डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल सिकंदर कुमार मेहता, सिंकू कुमार और गणेश कुमार को धनबाद रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version