Giridih News: कार ने स्कूटी में मारा धक्का, बच्चे की मौत, तीन घायल

Giridih News: घटना के बाद कार भी पलट गयी, लेकिन कार में सवार सभी चार लोग सुरक्षित बताये जाते हैं. कार चालक फरार हो गया. क्या है मामला : नवडीहा थाना क्षेत्र के कुरहोबिंदो निवासी मंसूर अंसारी अपनी पत्नी आसमा खातून, पुत्र मेराज अंसारी व पोता शाहिद अंसारी के साथ स्कूटी से गिरिडीह जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:29 PM
an image

बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पर पेसराटांड़ के पास रविवार की दोपहर एक कार के धक्के से स्कूटी पर आठ वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. घटना के बाद कार भी पलट गयी, लेकिन कार में सवार सभी चार लोग सुरक्षित बताये जाते हैं. कार चालक फरार हो गया. क्या है मामला : नवडीहा थाना क्षेत्र के कुरहोबिंदो निवासी मंसूर अंसारी अपनी पत्नी आसमा खातून, पुत्र मेराज अंसारी व पोता शाहिद अंसारी के साथ स्कूटी से गिरिडीह जा रहे थे. इधर, चितमाडीह पंचायत के एक गांव से एक व्यक्ति को इलाज कराने के लिए कार में चालक सहित चार लोग गिरिडीह जा रहे थे. पेसराटांड़ के पास कार चालक ने स्कूटी में पीछे से धक्का मार दिया. इस दौरान शाहिद अंसारी (8 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, मंसूर अंसारी, आसमा खातून व मेराज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद कार चालक वहां से भागने में सफल रहा. जबकि, मरीज सहित कार में सवार तीन लोग सुरक्षित बताये गये हैं. बेंगाबाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को सीधा किया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. बालक के शव को भी सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में कर लिया है. बालक की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version