Giridih News: पूर्व मुखिया के दरवाजे पर खड़ी कार को जलाया

Giridih News: झारखंड बिहार के सीमांत इलाके में चीहरा (जमुई - बिहार) थाना क्षेत्र की बोगी पंचायत के करुआ पत्थर मोड़ स्थित पूर्व मुखिया कृष्णा मंडल के दरवाजे पर खड़ी कार को बुधवार रात अज्ञात लोगों ने जला दिया. आग लगाने के कुछ ही देर में कार धू-धू कर जलकर राख हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:27 PM

घटना के समय पूर्व मुखिया अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में ही थे. कृष्णा ने बताया कि रात के लगभग 11 बजे तीन बार हॉर्न की आवाज सुनाई दी. कुछ देर बाद आवाज के साथ आग की तेज लपटें दिखाई देने लगी. झांक कर देखा, तो कार धू-धू कर जल रही थी. बुझाने का काफी प्रयास किया. हो-हल्ला करने पर ग्रामीण भी जमा हुए. रात में ही मामले की सूचना चीहरा थाने को दी गयी.

मौके से चार नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ है, इसमें 20 लाख रुपया रंगदारी नहीं देने पर मौत का फरमान व पुलिस मुखबिरी करने वालों को मौत की सजा देने की बात कही गयी है. निवेदक भाकपा माओवादी लाल सलाम व अरविंद दा लिखा हुआ है. पोस्टर में इलाके के ही कई लोगों का नाम भी अंकित है.

घटना में लगभग 10 लाख रु का नुकसान हुआ है. कहा कि आग की लपटों से घर को भी नुकसान पहुंचा है. साथ ही उनकी किराना व सीमेंट दुकान को भी क्षति पहुंची है.

घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह चीहरा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी बृजेश कुमार ,जमुई एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

सभी बिंदुओं पर हो रही है जांच : एएसपी

एएसपी अभियान, जमुई ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल से नक्सली अंदाज में लिखे गये चार पोस्टर भी पुलिस ने बरामद किये हैं. पीड़ित के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version