Giridih News: कार्डधारियों ने डीलर को बर्खास्त करने की मांग की

Giridih News: निलंबित और बर्खास्त किये जाने को लेकर बीडीओ, एमओ और डीएसओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी. इसे लेकर तीन माह तक उक्त डीलर को निलंबित किया गया. लेकिन उक्त डीलर को अब-तक बर्खास्त नहीं किया गया है. इससे कार्डधारियों ने डीलर को बर्खास्त करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:28 PM

बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी के गोपालडीह में डीलर चेतलाल रजक को बर्खास्त किये जाने को लेकर कार्डधारियों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सेवा साव ने की. मुखिया प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी ने कहा कि गोपालडीह के डीलर चेतलाल रजक पर पूर्व में राशन वितरण और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर बीते माह विरोध प्रदर्शन किया गया था. वहीं इसे निलंबित और बर्खास्त किये जाने को लेकर बीडीओ, एमओ और डीएसओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी. इसे लेकर तीन माह तक उक्त डीलर को निलंबित किया गया. लेकिन उक्त डीलर को अब-तक बर्खास्त नहीं किया गया है. इससे कार्डधारियों ने डीलर को बर्खास्त करने की मांग की है. बैठक में बताया गया कि डीलर की बर्खास्तगी के खिलाफ प्रखंड कार्यालय से लेकर समूचे बगोदर बाजार में विरोध मार्च मंगलवार को निकाला जायेगा. बैठक में दौलत महतो, कौशल्या देवी, सुमित्रा देवी, नेमिया देवी, रूपा देवी, ललिता देवी, धानेश्वरी देवी, कांति देवी, बसंती देवी, कुंती देवी, उमिया देवी, दुलरि देवी, दर्शनि देवी समेत अन्य कार्डधारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version