Giridih News: पुलिस को बंधक बनाने के मामले में दस नामजद समेत 50 अज्ञात पर केस
Giridih News: बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी के पुलिस अधिकारी संतोष कुमार दुबे समेत पुलिस जवान को बंधक बनाने के मामले में मामला दर्ज किया है. श्री दुबे के आवेदन पर ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा कर बिरनी थाना को भेज दिया.
बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रतापपुर के दस ग्रामीण किसुन यादव, सुरेंद्र यादव, लालू यादव, रंजीत यादव समेत अन्य के अलावा 40-50 अज्ञात ग्रामीण पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम रहे कि मंगलवार 31 दिसंबर को प्रतापपुर में जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दो घंटे बंधक बना लिया था. ग्रामीण आक्रोशित इस बात पर थे कि पुलिस ने अतिक्रमण कर रहे सहदेव महतो को छोड़ क्यों दिया. सीओ के आदेश व ओपी प्रभारी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी श्री दुबे पुलिस बल के साथ प्रतापपुर पहुंचे थे. पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों पर सरकारी रिवाल्वर लूटने व जान मारने के प्रयास का आरोप लगाया था. वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी पर आरोप लगाया है कि सरकारी रिवाल्वर निकालकर उन्हें धमकाने की कोशिश की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है