24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: कड़ी सुरक्षा के बीच पुल की ढलाई , जेल से छूटे नक्सली से पूछताछ

Giridih News: झारखंड बिहार की सीमा पर चीहरा थाना क्षेत्र के गुरुड़बाद के समीप मोहली नदी पर पुल निर्माण कार्य के संवेदक को नक्सलियों द्वारा लेटरपैड देकर दस लाख रुपये के रंगदारी मांगे जाने व गुनियाथर ओपी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि को धमकी देने के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

झारखंड के गुनियाथर ओपी व बिहार चीहरा थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवानों द्वारा संयुक्त रूप से पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा के बीच पुल की ढलाई का भी काम करवाया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द पुल की ढलाई की जा सके पुल के निर्माण हो जाने से बिहार और झारखंड के दो दर्जन से अधिक गांव आपस में जुड़ जाएंगे. बिहार के बोंगी और बरमोरिया पंचायत के लोगों का झारखंड के देवरी और चतरो जाना आसान हो जायेगा. साथ हीं झारखंड के गुनियाथर पंचायत के लोगों का बिहार आने जाने में आसानी होगी. रविवार को भी सुरक्षा बलों के अधिकारी कार्यस्थल पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. चीहरा पुलिस में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जेल से छूटे एक पूर्व नक्सली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि नक्सली की गतिविधियां इलाके में दो-तीन दिनों से बढ़ी हुई थी, हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. देर शाम तक पूछताछ जारी थी. इधर गुनियाथर ओपी में भी ओपी क्षेत्र जे पूर्व नक्सली से पूछताछ की गयी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने रविवार को इलाके के कई फोटो स्टेट दुकान और मुहर बनाने वाले दुकानदारों की दुकान पहुंचकर खंगाला. गुरुड़बाद गांव के भी कुछ युवकों की गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है. इसके अलावा पूर्व में नक्सली घटनाओं में संलिप्त रहे लोगों की गतिविधियां पर भी पुलिस की खुफिया नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें