Giridih News: सीमेंट लदा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत
Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के खटैया के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है.
बगोदर थाना क्षेत्र के खटैया के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के बाघानाल गांव के प्रयाग पंडित (52) सीमेंट लेकर ट्रैक्टर से खटैया होते हुए सरिया की और जा रहे थे. खटैया के समीप ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. हादसे में प्रयाग पंडित सीमेंट की बोरियों के नीचे दब गये. इधर घटना के बाद लोग पहुंचे और घायल को बाहर निकाला. तब तक इसकी मौत हो गयी थी. सूचना पर बगोदर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर भेजा. बताया जाता है कि मृतक का पुत्र हजारीबाग जिले के टाटी झरिया थाना में पुलिसकर्मी है. इधर, गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है