12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: राज्य के विकास में रोड़ा बनकर खड़ी है केंद्र सरकार : बेबी देवी

Giridih News: प्रमंडल स्तरीय किसान मेले में किसानों ने अपने उत्पाद से संबंधित प्रदर्शनी भी लगायी. बेहतर प्रदर्शनी करने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया गया. इसके साथ ही दो करोड़ से अधिक की परिसंपतियों का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बेबी देवी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राज्य के विकास में रोड़े बनकर खडी हो रही है.

पेसराटांड़ मैदान में सोमवार को प्रमंडल स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन राज्य सरकार की मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में गिरिडीह, चतरा, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा व रामगढ़ जिले के कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाली विभागों की ओर से स्टाॅल लगाकर किसानों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया गया. वहीं मेले में किसानों ने अपने उत्पाद से संबंधित प्रदर्शनी भी लगायी. बेहतर प्रदर्शनी करने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया गया. इसके साथ ही दो करोड़ से अधिक की परिसंपतियों का भी वितरण किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बेबी देवी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राज्य के विकास में रोड़े बनकर खडी हो रही है, लेकिन हेमंत सरकार हर बाधा को पार कर आगे बढ रही है. किसानों की बेहतरी के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है. सभी किसानों का दो लाख तक केसीसी ऋण माफ कर दिया गया है. इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि किसान मुश्किल परिस्थिति में खेती करते हैं. लेकिन उनके लिए बाजार की कमी है. बाजार की व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक पहल करने की बात कही. कहा किसानों के लिए राज्य सरकार अनगिनत योजनाएं चला रही है जिसका किसानों को लाभ भी मिल रहा है.

ऋण माफी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना : सुदिव्य कुमार सोनू

विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा प्रमंडल स्तर के अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं. उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों का जो ऋण राज्य सरकार माफ की है उसमें बैंक बाधक बन रही है. कहा कि ऋण माफी योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन बैंक परफोरमेंश एकाउंट को प्राथमिकता दी, जबकि नन परफोरमेंश एकाउंट धारी किसानों को प्राथमिकता नहीं दे रही है. कहा सबसे ज्यादा ऋण नन परफोरमेंश एकाउंट धारी किसानों को ही होती है, उनके लिए बैंकों को ध्यान देने के लिए विभाग ख्याल रखें. कहा किसानों को समय पर बीज की उपलब्धता हो, इसका भी ध्यान विभाग को रखनी चाहिए. कहा जो सामग्री का वितरण विभाग कर रही है, उसमें पारदर्शिता का अभाव है जिस कारण वास्तविक किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

किसानों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए राज्य सरकार ने किया ऋण माफ : कल्पना

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का दाम मिलना चाहिए. किसानों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए हेमंत सरकार ने दो लाख तक का ऋण माफी किया है. देश के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं. किसानों की एकजुटता के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और तीन काले कानूनों को वापस लेना पड़ा. उन्होंने किसानों को एकजुट रहने की बात कही. उन्होंने कहा संगठन में शक्ति होती है जिसे किसानों ने दिखा दिया. केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में किसानों को ऋण माफी का लाभ दिया. लेकिन अब बैंक से नन परफॉर्मेंस एकाउंट का अड़ंगा डालकर किसानों को परेशान कर रही है. कहा कि किसानों के लिए उसका खेत ही सबकुछ होता है वे अपनी जमीन छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं. लेकिन इसकी चिंता बैंकों को नहीं है. जबकि भारी भरकम ऋण लेने वाले व्यापारी मित्रों को केंद्र सरकार ऋण माफी का लाभ देने का काम कर रहे हैं. जबकि कई व्यापारी देश से ऋण लेकर विदेश फरार हो गये जिसके लिए बैंकों के सारे नियम धरे रह गये. कहा किसी भी सूरत में किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.

किसानों के लिए चल रहीं कई योजनाएं

लोगों को संबोधित करते हुए डीसी नमन प्रियेश लकडा ने कहा कि गिरिडीह जिला कृषि प्रधान जिला है. किसानों के लिए बिरसा फसल बीमा योजना, फसल राहत योजना, ऋण माफी योजना सहित कई योजनाएं चलाकर लाभ दिया जा रहा है. कहा किसानों को प्रोत्साहन व सहायता भी प्रदान की जा रही है. अग्रणी व उन्नत किसानों के लिए नई योजनाओं के लिए प्रशिक्षण भी चलाया जा रहा है. कार्यक्रम को राज्य के कृषि निदेशक डा कुमार ताराचंद ने संबोधित करते हुए विषय प्रवेश कराया. मौके पर एसपी डा विमल कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक डा संतोष कुमार, प्रमुख मीना देवी, उपप्रमुख शब्बा अंजुम, डा अशोक कुमार सिन्हा, प्रधान वैज्ञानिक डा पंकज सेठ, उद्यान पदाधिकारी वरूण कुमार, कृषि अभियंता कन्तु कुमार, कपिलदेव कुमार, असीम रंजन एक्का, अंजना कुमारी, रूबी कुमारी, रजनीश कुमार, मधुकर कुमार, सुबोध कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें