प्रखंड के बरमसिया वन पंचायत के चरघरा से गोदलीटांड जाने वाली सड़क लगातार बारिश के कारण टूट गयी. बारिश में सड़क के साथ गार्डवाल और पुलिया भी टूट गये हैं, जिस कारण आवाजाही ठप हो हो गयी है. सूचना पर बीडीओ निशात अंजुम समेत कई स्थल निरीक्षण को पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि चरघरा और गोदलीटांड सड़क स्थित छोटकी नदी में वर्षों पूर्व पुलिया और गार्डवाल का निर्माण किया गया था. बीते तीन दिनों तक लगातार बारिश होने से सड़क, गार्डवाल और पुलिया टूट गयी. सड़क टूटने से चरघरा, गोदलीटांड़, पदनाटांड़ गांव के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी. सूचना पर गांडेय बीडीओ निशात अंजुम, कार्यपालक अभियंता सुबोध दास, कनीय अभियंता फैयाज अहमद आदि ने टूटी सड़क व पुलिया का निरीक्षण किया. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए डायवर्सन के द्वारा एक कच्ची सड़क का निर्माण किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उक्त पुल का टेंडर हो चुका है. शुक्रवार से पुल निर्माण का काम शुरू किया जाएगा.
पहली बारिश से ही शुरू हो गया था भू-क्षरण
बता दे कि इस वर्ष पहली बारिश से ही यहां सड़क किनारे भू-क्षरण शुरू हो गया था.पहली बारिश में गार्डवाल व पुलिया क्षतिग्रस्त हुई,दूसरी बारिश में एक हिस्सा बह गया और इस बार सड़क,पुलिया व गार्डवाल बह गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है