20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: नहाय खाय के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ, खरना आज

Giridih News: पवित्रता व शुद्धता का प्रतीक छठ पूजा को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साज- सज्जा को लेकर श्रद्धालु बहुत तत्परता से छठ घाटों की साफ सफाई व सजावट को लेकर अपनी गतिविधियों को तेज कर दिए हैं. छठ घाटों को फूलों, रंगोली बनाकर तथा छोटे-छोटे लाइट से सजाकर सुंदर रूप देने में जुटे हुए हैं. वहीं जगह-जगह ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर भगवान सूर्य और छठ मैया की गीतों तथा भजनों का प्रसारण किया जा रहा है.

लोक आस्था व सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का प्रथम अनुष्ठान नहाय खाय के साथ मंगलवार को शुरू हो गया. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के प्रथम दिन छठ व्रत्तियों ने सनातनी सभ्यता व रीति-रिवाज के साथ विभिन्न जलाशयों में स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना की. वहीं पीतल के बर्तनों चावल-दाल, कद्दू, साग इत्यादि व्यंजन गाय के शुद्ध घी से बनाकर ग्रहण कर इस व्रत की शुरुआत की. पवित्रता व शुद्धता का प्रतीक छठ पूजा को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साज- सज्जा को लेकर श्रद्धालु बहुत तत्परता से छठ घाटों की साफ सफाई व सजावट को लेकर अपनी गतिविधियों को तेज कर दिए हैं. छठ घाटों को फूलों, रंगोली बनाकर तथा छोटे-छोटे लाइट से सजाकर सुंदर रूप देने में जुटे हुए हैं. वहीं जगह-जगह ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर भगवान सूर्य और छठ मैया की गीतों तथा भजनों का प्रसारण किया जा रहा है. मारबौ रे सुगना धनुष से सुगवा गिरे मुरछाय…. जैसे गीतों से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो उठा है. पूरा माहौल छठ गीतों से गूंजायमान हो चूका है. मानो क्षेत्र में भक्ति की बयान बह रही हो. बच्चों में इस पर्व को लेकर काफी खुशियां झलक रही है. बच्चे जगह-जगह पटाखे एवं फूलझड़ियां जला रहे हैं तथा पूजा से संबंधित छोटे-मोटे वस्तुओं जैसे फूल बेलपत्र आम की सूखी लकड़ी आदि सामग्रियों का जुगाड़ देने में उत्सुकता जगा रहे हैं. इस महापर्व को लेकर बाजार में काफी गर्मजोशी देखी जा रही है. पूजा के आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी में श्रद्धालु काफी व्यस्त हैं.

छठ में काम आने वाले सामानों की कीमत ने छुआ आसमान

बाजार में वस्तुओं की कीमतें भी बढी हुई है. जिसमें डलिया ₹40, सूप ₹100, दौरा ₹500, बांस की मोनी ₹100, सेव ₹120 प्रति किलोग्राम, पानी फल ₹60, संतरा ₹80, नारियल ₹30 पीस, ईख ₹80 जोड़ा, शकरकंद ₹60 प्रति किलोग्राम, पत्ते वाली अदरक ₹150 ,गाजर ₹ 200 किलो, मुरली ₹30 प्रति किलोग्राम, वहीं डेंभा ₹20 पीस, केला ₹50 दर्जन बिका. नये वस्त्रों की परंपरा को लेकर कपड़ों की दुकानों में भी भीड़ उमड पड़ी है. इधर नगर पंचायत द्वारा भी स्थानीय निवासियों तथा दुकानदार भाइयों से अपील की जा रही है कि वे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें. त्यौहार की पवित्रता को बनाए रखने के लिए अपने घरों व दुकानों से निकलने वाले पूरे कचरे को कूड़ा दान में डालें. विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सभी छठ घाटों का मुआयना कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें