13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: कटिंग के दौरान दीवार गिरने से मुखिया के भाई की मौत

Giridih News: जानकारी के अनुसार बरांय गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 25 लाख की लागत से किचन शेड का निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान स्लैब लगाए बगैर दीवार खड़ी की गयी थी. इसे लेकर जांच में पहुंचे जेई ने संवेदक को डांट-फटकार भी लगायी थी. दीवार काटने के लिए स्थानीय इलेक्ट्रीशियन विशाल मंडल को लगाया गया था. बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे वह ग्राइंडर मशीन से दीवार काट रहा था कि अचानक पूरी दीवार उस पर गिर गयी.

बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बरांय गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बन रहे किचन शेड की दीवार कटिंग करने के दौरान गिर गयी, जिससे दबकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम विशाल उर्फ डुगन मंडल (22) साल था. वह बरांय पंचायत के मुखिया राजेंद्र मंडल का भाई था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार बरांय गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 25 लाख की लागत से किचन शेड का निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान स्लैब लगाए बगैर दीवार खड़ी की गयी थी. इसे लेकर जांच में पहुंचे जेई ने संवेदक को डांट-फटकार भी लगायी थी. दीवार काटने के लिए स्थानीय इलेक्ट्रीशियन विशाल मंडल को लगाया गया था. बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे वह ग्राइंडर मशीन से दीवार काट रहा था कि अचानक पूरी दीवार उस पर गिर गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया जहां रास्ते में देर रात मौत हो गयी. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

पढ़ाई के साथ छोटा-मोटा काम भी करता था विशाल मंडल

बता दें कि विशाल मंडल पढ़ाई के साथ-साथ इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. उसके भाई नकुल मंडल ने बताया कि 13 सितंबर को विशाल रांची में सिपाही दौड़ में जाने वाला था. लेकिन काम पर चले जाने के कारण दीवार कटिंग के दौरान यह हादसा हो गया. घटना के बाद संवेदक के प्रति लोगों में आक्रोश था. सूचना पर विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दी. इधर घटना को लेकर संवेदक और ग्रामीणों की उपस्थिति में पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने के बाद लोगों का आक्रोश कम हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें