Giridih News: किरण पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर प्रतियोगिता
Giridih News: बाल दिवस के पूर्व जूनियर और सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर मेकिंग, घरकुंडा निर्माण, दीप सजावट समेत अन्य प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बाल दिवस समारोह में सम्मानित किया गया. केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया. जूनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया.
कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. मौके पर स्कूल के चेयरमैन अशोक सिंह, निदेशक राजीव रंजन सिंह, प्रिंसिपल राघव भोक्ता, जूनियर विंग की इंचार्ज प्रीति कुमारी, नीतू सिन्हा, पूजा कुमारी, शबाना परवीन, निखत परवीन, सुधा सिन्हा, प्रगति कुमारी, रिंकू कुमारी, रिंकू सिंह, नूतन सिंह, अफसाना परवीन, स्मिता रानी, किरण सिंह, सबिता कुमारी, रेश्मा विश्वकर्मा, मनप्रीत, अभिलाषा गुप्ता, अग्निश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है