Giridih News: रेलवे लाइन पर मिला युवक का कटा हुआ शव

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुलजोरी में मधुपुर-गिरिडीह रेल लाइन की पोल संख्या 3207 में रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मुफस्सिल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 11:08 PM
an image

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे कुछ लोग उक्त रेल लाइन से पार हो रहे थे, तभी उनकी नजर शव पर पड़ी. सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गयी. जानकारी पर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के एएसआई चंदन तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और शव की पहचान करवाने में जुट गये. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है. ट्रेन के कटने से युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया कि शव के पास से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. हालांकि इसमें कोई सिम नहीं लगा हुआ था. फोन को बनवाने के लिए सर्विस सेंटर भेजा गया है. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस प्रयास कर रही है. आसपास के थाना को भी इसकी सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version