Loading election data...

Giridih News: चौकीदारों को दो माह से नहीं मिला वेतन

Giridih News: चौकीदारों ने अपनी पीड़ा को बिरनी थाना में ड्यूटी के दौरान बताया और कहा कि स्थिति यह है कि परिजन का पेट किसी तरह कर्ज लेकर या उधार पर सामान लेकर परिवार का पाल रहे है. लेकिन दुर्गापूजा जैसे पर्व में हमलोगों को अब तक वेतन नहीं मिलने से पूरा परिवार में उदासी छाई हुई है. बच्चों का कपड़ा, स्कूल व ट्यूशन फीस, दवा आदि में भी काफी खर्च होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:27 PM

बिरनी अंचल में कार्यरत चौकीदारों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से चौकीदारों के परिवार को जीवन यापन में समस्या उत्पन्न होने लगी है. सभी चौकीदार बिरनी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्र के बैंक अंचल समेत अन्य जगहों पर कार्यरत हैं. वेतन नहीं मिलने के बावजूद चौकीदार सरकारी आदेशानुसार अपनी सेवा में लगे हुए हैं. चौकीदारों ने अपनी पीड़ा को बिरनी थाना में ड्यूटी के दौरान बताया और कहा कि स्थिति यह है कि परिजन का पेट किसी तरह कर्ज लेकर या उधार पर सामान लेकर परिवार का पाल रहे है. लेकिन दुर्गापूजा जैसे पर्व में हमलोगों को अब तक वेतन नहीं मिलने से पूरा परिवार में उदासी छाई हुई है. बच्चों का कपड़ा, स्कूल व ट्यूशन फीस, दवा आदि में भी काफी खर्च होता है. वेतन नहीं मिलेगा तो पूजा फीकी बीतेगी. चौकीदारों ने डीसी व एसपी से दुर्गापूजा में वेतन दिलाने की मांग की है, ताकि उनके घरों में भी खुशी से दुर्गापूजा मनायी जा सके. चौकीदार अनिल पासवान ने बताया कि पहले आवंटन नहीं रहने की बात अंचल कार्यालय से बतायी जा रही थी, लेकिन एक सप्ताह पूर्व आवंटन प्राप्त हो चुका है. इसके बाद भी भुगतान के लिए जिला को नहीं भेजा जा रहा है. मौके पर चौकीदार बलदेव शर्मा, अनिल पासवान, सुदामा यादव, राजदेव यादव, बिंदेश्वर यादव, विनोद यादव, जीवलाल दुसाध, भागीरथ तुरी, कार्तिक यादव, रूपन महतो, राजदेव दुसाध, इम्तियाज अंसारी, शंकर तुरी, हुलास तुरी, रंजीत तुरी, राजदेव यादव, कार्तिक यादव, अनिल पासवान, सुदामा यादव आदि उपस्थित थे. इधर, सीओ संदीप मधेसिया ने कहा कि जल्द ही चौकीदारों को बकाया भुगतान दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version