Giridih News: आसमान में छाये रहे बादल, चलती रहीं ठंडी हवाएं

Giridih News: इन दिनों जिले में ठंड बढ़ी हुई है. मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. साथ ही ठंडी हवा चलती रही. पिछले कई दिनों से गिरिडीह में शीतलहर का कहर जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:00 PM

शीतलहर के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिनभर ठंडी हवा चलती है और सुबह और शाम में कोहरा छाया रहता है. यह स्थिति नववर्ष में निरंतर बनी हुई है.

मंगलवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहा. ठंड के कारण हर उम्र के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह में कोहरा छाया हुआ था. साढ़े आठ बजे से धूप खिली. दोपहर एक बजे तक कभी धूप तो कभी छांव का सिलसिला जारी रहा. इसके बाद करीब ढाई बजे से आसमान में पूरी तरह से बादल छा गये. ठंडी हवा तेज चलने लगी.

दोपहर में लाइट जलाकर चलते दिखे वाहन

मंगलवार दोपहर में ही शाम सा नजारा देखने को मिला. दिन में लोग अपने वाहनों की लाइट जलाकर चल रहे थे. ठंड की वजह से शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. कई लोग अपने घरों में अलाव जलाकर तो कई रजाई तथा कंबल ओढ़े ठंड से राहत पाने की कोशिश करते रहे.

कनकनी की वजह से कई लोगों की तबीयत भी खराब हो रही है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर ठंड से बचने के लिए कई लोग अलाव की सहारा ले रहे हैं. शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों में शाम ढलने के बाद अलाव तापते हुए लोग नजर आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version