Giridih News: फटे हाल अंचल पहुंचे गरीब को सीओ ने दिया वस्त्र

Giridih News: अपनी जमीन की रसीद ऑनलाइन कराने अंचल कार्यालय पहुंचे एक गरीब की फटेहाल स्थिति देख सीओ ने इंसानियत का फर्ज निभाया.

By MAYANK TIWARI | March 29, 2025 11:29 PM

सीओ मो हुसैन ने न उसे नए वस्त्र दिये, इसके बाद आवेदक के कार्य को निष्पादित करने के लिए फाइल को आगे बढ़ायी. जानकारी के अनुसार बरमसिया टू पंचायत अंतर्गत टोटपा निवासी रसुन दास शनिवार की दोपहर अंचल कार्यालय पहुंचे. वे अपनी जमीन की ऑनलाइन रसीद कटवाने के लिए आये थे. उसे देख सीओ ने सर्वप्रथम उसे कार्यालय में बिठाया और अंचलकर्मी व राजस्व कर्मी को बुलाकर आवेदन के निष्पादन का निर्देश दिया. इसके बाद सीओ ने रसुन दास की फटेहाल स्थिति देख उन्हें नए वस्त्र दिये. मौके पर अंचल के कार्यालय सहायक बब्बन प्रसाद, सीआई केतकी चक्रवर्ती समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है