Giridih News: कटहल का पेड़ जलाने की शिकायत की, तो पीट-पीटकर मार डाला
सरायढेला थाना की पुलिस को दिये फर्द बयान कहा है कि वीरेंद्र यादव, रोहित यादव, महादेव यादव, धर्मी देवी, मीना देवी, गीता देवी, अशोक यादव व लक्ष्मण महतो ने उसके पति के साथ मारपीट कर हत्या कर दी.
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टाटोक्यारी निवासी स्व शिबू महतो की पत्नी ललिता देवी ने गुरुवार एसएनएमएमसीएच में अपने पति की हत्या का आरोप गांव के आठ लोगों पर लगाया. सरायढेला थाना की पुलिस को दिये फर्द बयान कहा है कि वीरेंद्र यादव, रोहित यादव, महादेव यादव, धर्मी देवी, मीना देवी, गीता देवी, अशोक यादव व लक्ष्मण महतो ने उसके पति के साथ मारपीट कर हत्या कर दी.
कटहल पेड़ जाने का विवाद में हुई हत्या
ललिता देवी ने बताया कि कटहल के मेरे पेड़ को इन सभी आरोपियों ने तीन माह पहले जला दिया था. तब मेरे पति मुफस्लिल थाना में शिकायत की थी. पुलिस जांच के लिए भी आयी थी. पुलिस ने शिबू को थाना आने के लिए कहा. तब मेरे पति कागजात के साथ थाना पहुंचे तथा जमीन संबंधी कागजात को जमा कर वापस घर आ रहे थे. उसी बीच मेरे पति पर इनलोगों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडा और फरसा से मारने लगे. जब जमीन पर गिर गये तो पत्थर से लगातार सिर पर वार किया. उसके बाद हम लोगों को भी धमकी दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है