मामले को लेकर लाभुकों की शिकायत पर बुधवार को बीडीओ निसात अंजुम डोकीडीह पंचायत पहुंचीं और लाभुक, वार्ड सदस्य तथा ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों की उपस्थिति में लाभुक ने पंचायत सेवक को आंबेडकर आवास पारित कराने के नाम पर रुपये देने की बात कही. इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में आंबेडकर आवास, पीएम आवास, अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं में पंचायत सेवक द्वारा वसूली की बात सामने आयी. बता दें कि गिरनिया निवासी मो ताज ने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, गांडेय विधायक, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार एवं गांडेय बीडीओ को आवेदन देकर जांच व कारवाई की मांग की थी. मो ताज ने आवेदन में कहा है कि पंचायत की जुलेखा बीबी पति मो मजीद के नाम से पीएम आवास था. उसे अबुआ आवास का लाभ मिला. साथ ही अन्य साधन संपन्न को भी योजना का लाभ मिला है. इधर बीडीओ निसात अंजुम ने बताया कि उप विकास आयुक्त के निर्देश पर डोकीडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में शिकायत के आलोक में जांच की गयी. जांच के समय लाभुक ने पंचायत सेवक को रुपए देने की बात की. योजनाओं की जांच के पश्चात उप विकास आयुक्त को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है