Giridih News: प्रधान शिक्षक के खिलाफ बीडीओ व बीपीओ से शिकायत

Giridih News: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मध्याह्न भोजन योजना की राशि अध्यक्ष व संयोजिका के हस्ताक्षर से निकलता है, पर 178000 रुपये की निकासी हुई और अध्यक्ष को मात्र दस हजार बताया गया. वह भी अवैध तरीके से निकाला गया. इसके अलावे एमडीएम संचालन में मनमानी, शिक्षक का प्रमाण पत्र फर्जी रहने, स्कूल संचालन न कर घर में पीडीएस का दुकान चलाने, बिना स्कूल संचालन के बच्चों व शिक्षक का उपस्थिति बनाने का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:03 PM

मंडरो पंचायत के यूपीएस केंदुआडीह के प्रधान शिक्षक अरविंद कुमार हांसदा पर स्थानीय ग्रामीणों ने कई आरोप लगाये हैं. इसे लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ व बीइइओ से शिकायत भी की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मध्याह्न भोजन योजना की राशि अध्यक्ष व संयोजिका के हस्ताक्षर से निकलता है, पर 178000 रुपये की निकासी हुई और अध्यक्ष को मात्र दस हजार बताया गया. वह भी अवैध तरीके से निकाला गया. इसके अलावे एमडीएम संचालन में मनमानी, शिक्षक का प्रमाण पत्र फर्जी रहने, स्कूल संचालन न कर घर में पीडीएस का दुकान चलाने, बिना स्कूल संचालन के बच्चों व शिक्षक का उपस्थिति बनाने का आरोप लगा है. बताया गया कि एक साल से कई बार स्थानीय लोग प्रधान शिक्षक को सुधार कर अल्टीमेटम दे रहे हैं, पर वे सुधार नहीं कर रहे हैं. इससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. स्थानीय ग्रामीणों में जोगेश मराण्डी, छोटूराम मराण्डी, बाबूलाल हैम्बम, सुखदेव टुडू, सीताराम हांसदा आदि ने बताया कि इस क्षेत्र में स्कूलों का संचालन में काफी मनमानी है. इस स्कूल में कभी भी कोई व्यवस्था स्कूल की तरफ से ठीक से नहीं मिलता है. बीपीओ भोला कुमार राय ने कहा कि शिकायत मिली है. मामले की जांच के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version