Giridih News: लूटपाट के शिकार दंपति की स्थिति गंभीर
Giridih News: आवेदन में तेलोनारी पंचायत के परसन गांव निवासी लाल बिहारी महतो ने कहा है कि वे विगत 21 अक्तूबर की शाम अपनी पत्नी गंगीया देवी के साथ बाइक पर सवार होकर गिरिडीह से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच गांव के समीप चोरगाता नदी पुल के पास तीन युवक पूर्व से घात लगाकर बैठे थे. वहां पहुंचने पर उसकी बाइक को बदमाशों ने रोकी और लूटपाट की नियत से पैसे की मांग करने लगे.
पत्नी के साथ गिरिडीह बाजार से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे दंपती के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी दंपती के स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों का गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर पीड़ित ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में तेलोनारी पंचायत के परसन गांव निवासी लाल बिहारी महतो ने कहा है कि वे विगत 21 अक्तूबर की शाम अपनी पत्नी गंगीया देवी के साथ बाइक पर सवार होकर गिरिडीह से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच गांव के समीप चोरगाता नदी पुल के पास तीन युवक पूर्व से घात लगाकर बैठे थे. वहां पहुंचने पर उसकी बाइक को बदमाशों ने रोकी और लूटपाट की नियत से पैसे की मांग करने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने पंजा और लोहे के राॅड से प्रहार कर लाल बिहारी महतो को घायल कर दिया. बीच-बचाव में जब उसकी पत्नी गंगीया देवी आयी तो बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी. बेहोशी की स्थिति में उसे पड़े देख बदमाश वहां से भाग गये. इस दौरान उसकी पत्नी ने एक युवक की पहचान कर ली. जबकि अंधेरे के कारण दो अन्य को पहचान नहीं पाये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है