प्रो कार्तिक प्रसाद यादव ने सेमिनार के मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार राम को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. उद्घाटन सत्र में साइबर सिक्योरिटी विषय पर प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने कहा कि आज का युवा जल्दी धनी होने के चक्कर में साइबर क्राइम के तरफ आकर्षित हो रहे है. उन्होंने छात्रों को साइबर सिक्योरिटी से संबंधित विभिन्न तरह की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सतर्कता ही बचाव है. वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि छात्रों को बेवजह ए पी के फाइल नहीं खोलना चाहिए, उन्होंने बैंक फ्रॉड, बैंक ए टी एम, फेक कॉल्स, सस्ते और लालच में पड़ कर अनजाने लिंक पर क्लिक नहीं करना डाटा सिस्टम और उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखना साइबर सुरक्षा पेशेवरों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनाता है. हमेशा मोबाइल अपडेट करने, डाटा रीसेट करने, मजबूत पासवर्ड बनाने और धोखाधड़ी की दशा में 1930 पर कॉल करने की सलाह जिससे कि वह स्वयं या अपने मित्र परिजनों को साइबर अपराध का अगला शिकार बनने से बचा सकें. धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्वेता ने किया. इस कार्यक्रम में डॉ प्रमोद कुमार, डॉ आशीष कुमार सिंह, प्रो आसित दिवाकर, डॉ शीलेश मोहन, प्रो जितेंद्र कुमार सहित अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है