Giridih News: स्टेडियम के लिए चिह्नित जमीन पर विवाद गहराया, मापी में जुटे अंचलकर्मी
Giridih News: जमाबंदी प्राप्त किसान मंगरोडीह निवासी रामदेव यादव के अनुसार जिस स्थान पर स्टेडियम की आधारशीला गांडेय विधायक कल्पना सोेरेन ने रखी है. उसका उसे न्यायालय से डिग्री मिला है. वहीं अंचल विभाग से राजस्व रसीद भी निर्गत किया जा रहा है. उसके पास अद्यतन राजस्व रसीद के साथ न्यायालय की डिग्री दी हुई दस्तावेज उपलब्ध है. बावजूद उक्त जमीन को अंचल विभाग ने सरकारी भूमि बताते हुए स्टेडियम निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है.
बेंगाबाद में बनने वाली स्टेडियम के स्थल पर दावेदारी को लेकर जमाबंदी कायम किये गये किसान और विभाग के बीच विवाद गहरा गया है. जमाबंदी प्राप्त किसान मंगरोडीह निवासी रामदेव यादव के अनुसार जिस स्थान पर स्टेडियम की आधारशीला गांडेय विधायक कल्पना सोेरेन ने रखी है. उसका उसे न्यायालय से डिग्री मिली है. वहीं अंचल विभाग से राजस्व रसीद भी निर्गत किया जा रहा है. उसके पास अद्यतन राजस्व रसीद के साथ न्यायालय की डिग्री दी हुई दस्तावेज उपलब्ध है. बावजूद उक्त जमीन को अंचल विभाग ने सरकारी भूमि बताते हुए स्टेडियम निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है. ऐसे में अंचल विभाग न्यायालय के फैसले को दरकिनार करते हुए मनमानी कर रही है. किसान के विरोध के बाद अंचल विभाग हरकत में आ गई है. अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बेंगाबाद थाना में सोमवार को आवेदन देकर पुलिस बल की मांग की. इधर अंचल से पुलिस बल की मांग के बाद थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को देते हुए सुरक्षा कारणों से बल को प्रतिनियुक्त करने की जरूरत बताई. इधर मंगलवार की सुबह सुरक्षा बलों की मौजूदगी में अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार दास, अमीन प्रदीप कुमार राय और मनोज वर्मा स्टेडियम बनने वाली स्थान पर पहुंचकर मापी का कार्य प्रांरभ किये. मापी के दौरान दावेदार रामदेव यादव भी उपस्थित रहे. दोपहर तक जारी मापी के बाद स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई. इसके बाद कर्मियों ने पुनः बुधवार को मापी कर किसान की जमाबंदी वाली जमीन व शेष बची सरकारी जमीन की सीमांकन कार्य पूर्ण कर लेेने की बात कही. अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र यादव का कहना है कि मापी का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. मापी पूर्ण होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है