Giridih News|तिसरी (गिरिडीह), अमरदीप सिन्हा : गिरिडीह जिले में आर्थिक तंगी से बदहाल पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के गमहरियाटांड में शुक्रवार (21 जून) को सुबह में मकान से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों को इसका पता चला.
दंपती की आत्महत्या की सूचना मिलते ही घर पर जुट गई भीड़
दंपती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. दंपती की आत्महत्या की सूचना मिलते ही मृतक के घर के आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई. तिसरी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.
गम्हरियाटांड़ में घर में फंदे से झूलता मिला दंपती का शव
गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड़ में एक घर से दंपती का फंदे से झूलता हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे. मृतक दंपती की पहचान गम्हरियाटांड़ निवासी श्याम प्रसाद सिन्हा और उषा देवी के रूप में हुई है.
गम्हरियाटांड़ में किसी तरह जीवन व्यतीत कर रहा था नि:संतान दंपती
आस-पास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, श्याम प्रसाद सिन्हा और उनकी पत्नी उषा देवी गम्हरियाटांड़ में अपने घर में पिछले कई वर्षों से रह रहे थे. इनकी कोई संतान नहीं है. दंपती किसी तरह जीवन यापन करता था. पिछले कुछ दिनों से दोनों बीमार चल रहे थे.
2-3 दिन से किसी ने दंपती को घर के बाहर नहीं देखा
पड़ोस के लोगों ने बताया कि दो-तीन दिन से दोनों को किसी ने घर के बाहर नहीं देखा. इसी बीच, आज सुबह उनके कमरे से काफी दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद लोग वहां पहुंचे और तिसरी थाना की पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने कमरे को खोला, तो फंदे से झूलता मिला दोनों का शव
पुलिस ने कमरे को खोलकर देखा, तो पाया कि दंपती का शव फंदे से लटका हुआ है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पति-पत्नी ने एक-दो दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी.
इसे भी पढ़ें
विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
Jharkhand News: हजारीबाग में रहकर पढ़ाई करने वाले गिरिडीह के छात्र का शव फंदे से लटका मिला