Giridih News: भाकपा माले नेत्री ने पुलिस अधिकारी के हाथ में काटे दांत किया घायल

Giridih News: पचंबा थाना क्षेत्र के हरिचक गांव में मंगलवार की सुबह दो पक्षों के जमीन विवाद को लेकर जमकर झड़प हो गयी. इसके बाद घटना की जानकारी पचंबा थाना पुलिस को दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:12 PM

पचंबा थाना क्षेत्र के हरिचक गांव में मंगलवार की सुबह दो पक्षों के जमीन विवाद को लेकर जमकर झड़प हो गयी. इसके बाद घटना की जानकारी पचंबा थाना पुलिस को दी गयी. पचंबा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाने में जुट गयी, लेकिन माहौल ऐसा गरमाया कि एक पक्ष से भाकपा माले की महिला नेत्री प्रीति भास्कर ने पचंबा थाना के पुलिस पदाधिकारी रंजीत पिंगुआ के हाथ में दांत काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार हरिचक में विवादित जमीन पर धारा 163 लागू होने के बाद भी जमीन पर एक पक्ष द्वारा जबरन काम कराया जा रहा था. इसी को लेकर पहले पक्ष और दूसरे पक्ष में झड़प हो गयी, लेकिन जब निर्माण कार्य रोकने गए पचंबा थाना पुलिस जब दोनों पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे तो इसी दौरान एक पक्ष की माले नेत्री प्रीति भास्कर ने पुलिस अधिकारी रंजीत पिंगुआ को दांत काट कर घायल कर दी. जानकारी मिलते ही डीएसपी टू कौसर अली महिला पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी के साथ घायल करने वाली महिला नेत्री को लेकर थाने ले आये. घटना के वक्त पचंबा थाना प्रभारी भी मौजूद थे. वहीं घायल अधिकारी ने अपना इलाज सदर अस्पताल में करवाया. घटना के संबंध में पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घायल पुलिस अधिकारी द्वारा थाना में आवेदन दिया जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version