Giridih News: भाकपा माले ने निकाली संकलप यात्रा
Giridih News: प्रखंड के बदगुंदा से रविवार को भाकपा माले ने जोहार झारखंड संकल्प पदयात्रा की शुरुआत की. संकल्प यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव मेहताब अली मिर्जा ने किया. इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए गांवों का भ्रमण किया.
मौके पर ग्रामीणों ने माले कार्यकर्ताओं को धान, चावल और पैसे देकर सहयोग किया और 16 जनवरी को महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर बगोदर जाने का संकल्प लिया. वरिष्ठ नेता शंकर पांडेय, रामलाल मुर्मू और शेखर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार जनता के सवालों पर मुंह खोले और जनता के सवालों का जवाब दे नहीं तो भाकपा माले महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर होनेवाली संकल्प सभा में वृद्ध, विधवा पेंशन के सवाल पर जोरदार आंदोलन का फैसला लेगी.
पदयात्रा में दारा प्रसाद सिंह, चरखू सिंह, बहादुर भोक्ता, भीखन अंसारी, लख्खी प्रसाद सिंह, मुस्तकीम अंसारी, तीतु सिंह, छतरधारी सिंह, नवीन पांडेय, वकील पंडित, मनीष साव समेत कई मौजूद थे.महेंद्र सिंह की शहादत दिवस की तैयारी जोरों पर
इधर महेंद्र सिंह की शहादत दिवस की तैयारी को लेकर जोहार संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. रविवार को अडवारा पंचायत के तुकतुको गांव से यात्रा शुरू होकर नीमा टोंगरी होते हुए कुम्हराबांध तक गयी.
वहीं मुंडरो पंचायत में पेसरा गांव से शुरू होकर यात्रा हेठटोला, बाराटोला, गम्हरिया होते हुए बखरीडीह गांव तक गयी.यात्रा में परमेश्वर महतो, विभा पुष्पा दीप, उमेश मंडल, पूरनचंद महतो, पंसस कौलेश्वर महतो, बासुदेव विद्यार्थी, लाल मोहन महतो, जितेंद्र कुमार, कारूलाल महतो, राजू महतो, मथुरा कुमार, हेमलाल महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है