28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: भाकपा माले ने किया नौवां एरिया कमेटी सम्मेलन का आयोजन

Giridih News: सम्मेलन में वक्ताओं के द्वारा विधानसभा चुनाव में भाजपा को परास्त करने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने पर की वकालत की गयी. कहा कि भाजपा राज्य में तबाही लाकर राज्य के खनिज, जंगल व जलश्रोत को लूटना चाहती है. भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा.

भाकपा माले देवरी प्रखंड कमेटी के द्वारा रविवार को देवरी के घसकरीडीह स्कूल मैदान में नौवां एरिया कमेटी सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडली के बलवीर कुमार, सुनील दास, इस्लाम अंसारी, यशोदा पांडेय व गीता मंडल ने संयुक्त रूप से किया. पर्यवेक्षक राज्य कमेटी सदस्य पूरण महतो के मौजूदगी में आयोजित इस सम्मेमन में मुख्य रूप से राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिला सचिव जनार्दन प्रसाद, राज्य कमेटी सदस्य किशोरी अग्रवाल, मीणा दास, विधानसभा प्रभारी अशोक पासवान उपस्थित थे. सम्मेलन में वक्ताओं के द्वारा विधानसभा चुनाव में भाजपा को परास्त करने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने पर की वकालत की गयी. कहा कि भाजपा राज्य में तबाही लाकर राज्य के खनिज, जंगल व जलश्रोत को लूटना चाहती है. भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा. सम्मेलन में उपस्थित एक सौ पर्यवेक्षक व दो सौ प्रतिनिधि के द्वारा 37 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. कमेटी कुलदीप राय, उस्मान अंसारी, रामकिशुन यादव, मुस्तकीम अंसारी, सुरेंद्र सिंह, कैलाश पंडित, सुनील दास, जाहो दास, बलवीर कुमार, सुनील राय, दिनेश मुर्मू, मतियुस टुडू, सुजीत राम, अजीत शर्मा, टेक नारायण हांसदा, नरेश यादव, इस्लाम अंसारी, मुमताज अंसारी, कृष्णलाल यादव, अजय चौधरी, संजय सिंह, प्रवीण यादव, चंद्रमणि यादव, सुरेश यादव, श्यामसुंदर दास, कैलाश सिंह, रघुनंदन सिंह, अनीता देवी, सीता देवी, रूबी देवी, गीता मंडल, फुलवा देवी, निर्मला देवी, मीणा देवी, पिंकी देवी को प्रखंड कमेटी का सदस्य चुना गया जिसमें प्रखंड सचिव पद पर मुस्तकीम अंसारी व कुलदीप राय के द्वारा दावेदारी पेश की गयी. अठारह सदस्यों का समर्थन प्राप्त करने वाले मुस्तकीम अंसारी को प्रखंड सचिव चुना गया. मौके पर लाला अशोक कुमार, अमहद अंसारी, शोभन वर्मा, जोसेफ मरांडी, विनोद वर्मा, उपेंद्र महथा, बाली मेहतर, शनिचर रजवार, दिगंबर यादव, उमेश राम, जयकिशोर ठाकुर, जाहो दास, मोहन सिंह, पिंटू वर्मा, चंदन यादव, यद्दू तुरी, कालेश्वर राय, डोमन हाजरा, गेंदिया देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें