Giridih News: भाकपा माले ने किया गृह मंत्री का पुतला दहन
Giridih News: भाकपा माले जमुआ प्रखंड कमेटी की बुधवार को पार्टी कार्यालय में जिला सचिव जनार्दन प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसके पूर्व प्रतिवाद मार्च निकालकर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया.
इस दौरान पार्टी ने जोहार झारखंड संकल्प अभियान को सफल बनाने को लेकर जिप क्षेत्र के आधार पर चलाने आदि मुद्दे पर चर्चा की गयी. जिला सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि पार्टी जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर 365 दिनों तक प्रमुखता से आवाज उठाती है. कहा कि आगामी 16 जनवरी को खेत खलिहान के मसीहा स्व महेंद्र प्रसाद सिंह की शहादत दिवस को लेकर संगठन ग्राम स्तर पर व्यापक तैयारी कर रही है. कहा कि भाजपा ने सदैव आपसी सौहार्द को बिगाड़कर सत्ता हासिल की है. अब संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को अपमानित कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मंत्री पद से मोदी को हटा देना चाहिए. मौके पर अशोक पासावन, पूर्व सचिव रीतलाल प्रसाद वर्मा, मीणा दास, तेजो दास, बाबूलाल मंडल, रंजीत यादव, रामेश्वर ठाकुर, बाबूलाल महतो, वासुदेव ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है