मातृत्व को शर्मसार करने वाली घटना देख लोग अपनी कोख में पालने वाली मां को कोस रहे थे. सूचना के बाद बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क किनारे से शव को कब्जे में लेते हुए थाना ले गयी. चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
पूर्व बीडीओ ने भ्रूण हत्या को लेकर किया था सचेत
विदित हो कि बेंगाबाद में बढ़ती भ्रूण हत्या पर पूर्व बीडीओ निशा कुमारी ने चिंता व्यक्त करते हुए लोगों को सचेत किया था. कहा था कि यहां कन्याओं की घटती संख्या रेड जोन की ओर संकेत कर रही है जो भविष्य के लिए खतरनाक संकेत है. उन्होंने महिला समूह की सदस्यों के बीच बैठक कर जेंडर समानता विषय पर अपने वक्तव्य से महिलाओं को जागरूक करते हुए घर-घर में संदेश फैलाने की अपील की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है