प्रखंड के झरघट्टा पंचायत अंतर्गत बेलाटांड़ गांव निवासी झारखंड जगुवार में एसटीएफ जवान रोहित हेंब्रम (35 वर्ष) का शव शुक्रवार की देर रात गांव पहुंचा. इसके उपरांत शनिवार की दोपहर को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि रोहित हेम्ब्रम गुरुवार को सड़क दुर्घटना में जमेशदपुर में घायल हो गए थे. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी. रोहित हेंब्रम 2012 में झारखंड जगुआर में जवान के रुप में अपनी सेवा शुरू की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है